श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के किया एमओयू; शिक्षा, शोध, प्रशिक्षण व प्रसार गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
ऋषिकेश : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् ने शिक्षा शोध प्रशिक्षण व प्रसार गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एसडीएसयूवी के कुलपति डॉ. एनके जोशी व यूसीबी के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एनके जोशी ने कहा आज के इस समझौते से जहां विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को बायोटेक के वैज्ञानिक प्रशिक्षण का भरपूर लाभ मिलेगा, वहीं दोनों संस्थान सम्मिलित प्रयासों से लाभान्वित होंगे। यूसीबी निदेशक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि दोनों संस्थाएं प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी शिक्षा एवं अनुसंधानों को उच्चस्तरीय बनाने और इसके अनुप्रयोगों के लाभों को प्रदेश के युवाओं, छात्रों एवं किसानों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इससे एसडीएसयूवी के छात्रों व शोधार्थियों को परिषद् के शोध संबंधी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में वनस्पति एवं जंतु विज्ञान विभाग में लगभग 21 शोधार्थी शोधरत हैं, वे छात्र उत्तराखंड जैव प्रोधौगिकी परिषद की उन्नत उपकरणों एवं प्रयोगशालाओं का उपयोग कर पाएंगे, दोनों संस्थानों के प्राध्यापक एवं वैज्ञानिक शोध परियोजनाओं पर साझा कार्य कर सकेंगे ।