Wednesday, January 8th 2025

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव
 
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। महोत्सव का आरंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी सीबीएसई देहरादून डॉ रणबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ रामप्रसाद ध्यानी, गबर सिंह नेगी, प्रधानाचार्य डीएम रतूड़ी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि डॉ रणबीर सिंह ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा  दिखाने का मौका मिलता है। छात्र-छात्राओं को अध्ययन के अलावा सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्साह से प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ राम प्रसाद ध्यानी ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की ओर से चलाए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड की संस्कृति के साथ ही अन्य संस्कृति से संबधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें उपस्थित लोगों को थिरकने पर मजबूर होना पड़ा ।