Home उत्तराखण्ड खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता करती हैं विकसित – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता करती हैं विकसित – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

by Skgnews

रिखणीखाल : लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्व. लीलानन्द लखेड़ा (भगत जी) की स्मृति में आयोजित वार्षिक वॉलीबॉल, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता–2026 का शुभारंभ आज राजकीय इंटर कॉलेज, रिखणीखाल के खेल मैदान में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्व. लीलानन्द लखेड़ा (भगत जी) समाजसेवा, संस्कृति और शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे, और उनकी स्मृति में आयोजित यह प्रतियोगिता युवाओं को खेल, संस्कृति और बौद्धिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सराहनीय प्रयास है।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करती हैं। साथ ही बौद्धिक प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों और प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और बौद्धिक प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के क्षेत्र में आगमन पर ग्राम रजबो, गाड़ियोंपुल, हेडागुवाड़ एवं रथवाढाब में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया। क्षेत्रवासियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा क्षेत्र के विकास के प्रति आभार व्यक्त किया।

related posts