प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन पर बदरी- केदार में होगी विशेष पूजायें
देहरादून : श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के सभी प्रमुख मंदिरों में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिन शनिवार 16 सितंबर प्रात: को विशेष पूजायें आयोजित की जायेगी उनके दीर्घायु तथा आरोग्य श्रीवृद्धि की प्रार्थना की जायेगी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन रविवार 17 सितंबर को भी बदरी- केदार सहित सभी बड़े मंदिरों में विशेष पूजायें आयोजित होगी जिसमें देश एवं प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की जायेगी।