Home उत्तराखण्ड बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव : मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार मतदान केंद्र, मॉडल बूथों पर रहेगी खास व्यवस्था

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव : मतदाताओं के स्वागत के लिए तैयार मतदान केंद्र, मॉडल बूथों पर रहेगी खास व्यवस्था

by Skgnews
चमोली : बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए 10 जुलाई 2024 को सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक मतदान होगा। मतदान के लिए प्राथमिक विद्यालय परसारी और डुमक को यूनिक बूथ, प्राथमिक विद्यालय गोपेश्वर गांव और अल्कापुरी को मॉडल बूथ, राइका गोपेश्वर में महिला बूथ, प्राथमिक विद्यालय को कुंड दिव्यांग बूथ और आदर्श प्राथमिक विद्यालय पोखरी को यूथ पोलिंग बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर मतदाताओं को घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया जाएगा। मॉडल बूथों पर खान-पान और बैठने की समुचित व्यवस्था के साथ ही दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान की अलग से व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं को सुखद अहसास के लिए मॉडल बूथों को अच्छे से सजाया गया है। मॉडल बूथों में महिला, युवा एवं दिव्यांग मैनेज बूथ और यूनिक बूथ शामिल है। महिला प्रबंधन वाले बूथों पर सभी कार्मिक महिला, दिव्यांग प्रबंधन बूथ पर दिव्यांग और युवा बूथ पर सभी युवा कार्मिक तैनात किए गए है।
 




related posts