Wednesday, January 8th 2025

एसपी सर्वेश पंवार ने अंतर्जनपदीय बैरियर ग्वालदम का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी सर्वेश पंवार ने अंतर्जनपदीय बैरियर ग्वालदम का किया औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

गोपेश्वर (चमोली)। आदर्श आचार संहिता एंव आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता संपन्न कराये जाने दृष्टिगत गुरूवार  को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने कर्णप्रयाग, नारायणबगड एवं थराली क्षेत्र का भ्रमण किया गया। साथ ही अंतर्जनपदीय बैरियर ग्वादल का औचक निरीक्षण कर एसएसटी टीम के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को ड्यूटी के संबंध में ब्रीफ तैनात पुलिसकर्मियों को सभी वाहनों की निष्पक्षता और सघनता से चैकिंग करने के निर्देश दिये गये, साथ ही बैरियर पर प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा सघनता से दिन-रात चैकिंग की किये जाने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग प्रमोद शाह, थानाध्यक्ष थराली उप निरीक्षक देवेन्द्र पन्त मौजूद थे।