Home उत्तराखण्ड एसपी रेलवेज अजय गणपति ने किये बम्पर तबादले, प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश को किया लाइन हाजिर

एसपी रेलवेज अजय गणपति ने किये बम्पर तबादले, प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश को किया लाइन हाजिर

by Skgnews
हरिद्वार : पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड द्वारा आज चौकी जीआरपी ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश के मौजूद न मिलने पर चौकी प्रभारी जीआरपी ऋषिकेश को लाइन हाजिर किया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार द्वारा कानून- व्यवस्था को सुदृढ बनाए जाने के दृष्टिगत उपनिरीक्षक गणों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख स्थान पर किया गया है-
  1.  उपनिरीक्षक ममता गोला थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर से प्रभारी चौकी जीआरपी ऋषिकेश, थाना जीआरपी देहरादून
  2. उपनिरीक्षक संजय शर्मा प्रभारी चौकी जीआरपी रुङकी, थाना जीआरपी लक्सर से थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर 
  3. उपनिरीक्षक रमेश सिंह नेगी थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम से थाना जीआरपी देहरादून
  4. उपनिरीक्षक नरेश कोहली प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर, थाना जीआरपी काठगोदाम से थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम
  5. उपनिरीक्षक सरोज कंबोज प्रभारी चौकी जीआरपी रामनगर, थाना जीआरपी काठगोदाम से प्रभारी चौकी जीआरपी काशीपुर, थाना जीआरपी काठगोदाम
  6. उपनिरीक्षक गीता गोला थाना जीआरपी हरिद्वार से प्रभारी चौकी जीआरपी रामनगर, थाना जीआरपी काठगोदाम
  7. उपनिरीक्षक रचना देवरानी थाना जीआरपी देहरादून से थाना जीआरपी लक्सर 
 

related posts