Friday, January 10th 2025

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरने से फंसे मजदूर, एसपी अर्पण यदुवंशी ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर संभाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान

उत्तरकाशी : यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के पास निर्माणाधीन टनल का एक हिस्सा गिरने से फंसे मजदूर, एसपी अर्पण यदुवंशी ने तुरन्त मौके पर पहुँचकर संभाली राहत एवं बचाव कार्यों की कमान
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि):  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर (सिलक्यारा की तरफ) से आज प्रातः में अचानक टूट गया है। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 40 के करीब मजदूर अन्दर फंस गये है। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के द्वारा तुरन्त मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली गयी है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के नेतृत्व में पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, आपातकालीन 108 व निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मौके पर बोरवेलिंग व टनल खुलवाने का कार्य कर रहें। टनल में मजदुरों के लिये पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेण्डर होना बताया जा रहा है। एक अतिरिक्त ऑक्सीजन पाइप भी टनल के अंदर पहुंचा दिया गया है, टनल के अंदर सभी मजदूर सुरक्षित है।