Home उत्तराखण्ड एसपी अजय गणपति ने टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण, वर्षा ऋतु एवं आपदा के दृष्टिगत सभी थानों को किया अलर्ट

एसपी अजय गणपति ने टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग का किया निरीक्षण, वर्षा ऋतु एवं आपदा के दृष्टिगत सभी थानों को किया अलर्ट

by Skgnews

चम्पावत :  पुलिस अधीक्षक अजय गणपति द्वारा आज टनकपुर – चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यातायात को बेहतर बनाने और संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने प्रभारी निरीक्षक चम्पावत व यातायात निरीक्षक चम्पावत को राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को सुचारु बनाए रखने तथा सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से स्वाला डेंजर जोन का स्थलीय निरीक्षण किया, जो अक्सर भूस्खलन जैसी समस्याओं से प्रभावित रहता है। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था और मौके पर मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यातायात व्यवस्था को हर हाल में सुचारु करने का आदेश दिया।

एसपी चम्पावत ने जिले की भौगोलिक स्थिति और आगामी वर्षा ऋतु की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन को लेकर भी महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ‘अलर्ट मोड’ पर रहने के सख्त आदेश दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि वर्षा ऋतु और संभावित आपदा के दृष्टिगत किसी भी आपदा से संबंधित सूचना या सड़क मार्ग बाधित होने की सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया दी जाए। सभी प्रभारियों को आवश्यक आपदा उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया कि सड़क मार्ग बाधित होने की सूचना प्राप्त होने पर वे तत्काल संबंधित विभागों (जैसे लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग) से सामंजस्य स्थापित करें। इसका मुख्य उद्देश्य आम जनमानस और यात्रीगणों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही, उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराते रहने के लिए भी पाबंद किया गया है, ताकि त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

जनता से अपील

  • अनावश्यक यात्रा से बचें।
  • अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
  • वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।

आपातकालीन संपर्क नंबर

  • पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
  • आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895

related posts