Home उत्तराखण्ड एसपी अजय गणपति ने कोतवाली पंचेश्वर का किया वार्षिक निरीक्षण, दिये निर्देश

एसपी अजय गणपति ने कोतवाली पंचेश्वर का किया वार्षिक निरीक्षण, दिये निर्देश

by Skgnews
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा किया गया कोतवाली पंचेस्वर का वार्षिक निरीक्षण, दिये गये निर्देश । सर्वप्रथम सलामी गार्ड का निरीक्षण कर सभी कर्मचारियों को शास्त्रों को खोलने जोडने का अभ्यास और बलवा ड्रिल कराई गई। सभी अधिकारी/कर्मचारियों से उनकी निजी, पारिवारिक एवं विभाग स्तरीय समस्याओं के बारे में पुछा गया तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं  के समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों/टियर गैस, सीसीटीएनएस, लावारिस मालों/ वाहनों, मैस, बैरक, आवास परिसर आदि का निरीक्षण किया गया।
प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर हेमन्त सिंह कठैत को आपदा उपकरणों को ठीक व तैयारी की दशा में रखने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट को अद्यावधिक करने, नियमित रूप से शस्त्रों/ थाना परिसर की साफ सफाई कराये जाने, सप्ताह में एक बार सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से  शस्त्राभ्यास कराये जाने, लावारिस मालों/वाहनों का निस्तारण कराये जाने कराये जाने आदि सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए गए। 
 



related posts