Friday, December 27th 2024

एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, ANTF एवं लोहाघाट पुलिस ने 672.5 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार

एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, ANTF एवं लोहाघाट पुलिस ने 672.5 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार
चम्पावत : एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, एसओजी/ANTF एवं लोहाघाट पुलिस ने 672.5 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 को किया गिरफ्तार। ऑपरेशन क्रैक डाउन के क्रम में लोहाघाट क्षेत्र से 672.5 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । 
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/ टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम तथा तस्करी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में 11 नवम्बर 2024 को थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत  थाना लोहाघाट पुलिस तथा एसओजी/ANTF चम्पावत टीम द्वारा देवराड़ी बैण्ड क्षेत्र से  मोटर साईकिल वा0 सं0 UK05 D 0177 K.T.M. मे अभियुक्त अरुण प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र लक्ष्मण राम, निवासी- बोरागोठ, थाना  टनकपुर के कब्जे से 672.5 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त सम्बंध मे थाना लोहाघाट मे   मुकदमा एफआईआर नं. 59/2024 धारा 8/20/60 एन.डी.पी.एस एक्ट  पंजीकृत किया गया  । 

गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम 

  1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक चेतन रावत (थाना लोहाघाट)
  2. उपनिरीक्षक सोनू सिह (प्रभारी एएनटीएफ)
  3. हेड कांस्टेबल 06 ना.पु. अमर सिह(थाना लोहाघाट)
  4. कांस्टेबल 273 ना.पु. अशोक वर्मा