Tuesday, July 8th 2025

एसपी अजय गणपति ने लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत भारतोली, घाट-पनार सहित दुर्घटना सम्भावित स्थलों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

एसपी अजय गणपति ने लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत भारतोली, घाट-पनार सहित दुर्घटना सम्भावित स्थलों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
चम्पावत : पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा किया गया लोहाघाट क्षेत्र अन्तर्गत भारतोली, घाट-पनार दुर्घटना सम्भावित स्थलों का निरीक्षण । आज 25 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के मध्येनजर चम्पावत-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में भारतोली, बाराकोट तथा घाट से पनार तक दुर्घटना सम्भावित स्थलों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान चौकी प्रभारी बाराकोट उपनिरीक्षक अरविन्द गुप्ता को आगामी मानसून सीजन में दुर्घटनाओं की रोकथाम व घायलों की त्वरित सहायता हेतु उक्त मार्ग में 24 घण्टे पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने, उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों के वर्तमान में रूकने हेतु वन विभाग से पत्राचार करने, घाट से चम्पावत की ओर बने पुलिस चैक पोस्ट जो कि पूर्व में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गयी थी के पुनर्निर्माण हेतु जिलाधिकारी चम्पावत से पत्राचार किये जाने हेतु तथा वर्तमान समय मे दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में भारी बारिश आदि के दौरान यातायात को पूर्ण तरह से यात्रियों के सुरक्षा मानको का आकलन करने के उपरान्त ही आवागमन करने सम्बन्धी निर्देश दिये गये।