Sunday, April 20th 2025

जोशीमठ : नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीमद देवीभागवत कथा यज्ञ का हुआ शुभारंभ

जोशीमठ : नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रीमद देवीभागवत कथा यज्ञ का हुआ शुभारंभ
जोशीमठ : आज नवसंवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति की ओर श्री नृसिंह मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ हो गया है। श्रीमद देवीभागवत कथा व्यास  धर्माधिकारी आचार्य  राधाकृष्ण थपलियाल ने  आज श्री नृसिंह मंदिर प्रांगण में भक्तों को मां दुर्गा के  महात्म्य  एवं महिमा की कथा सुनायी एवं नव दुर्गा की पूजा विधि का वर्णन किया।
 बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज मंगलवार  को चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन प्रात: नव दुर्गा मंदिर में पूजन अर्चना  के बाद दोपहर को नरसिंह मंदिर परिसर  में कथा प्रारम्भ हो गयी है। इस अवसर पर वेदपाठी रविंद्र भट्ट, पुजारी संजय डिमरी राम प्रसाद थपलियाल ने पूजा- अर्चना संपन्न की। कथा के दौरान मुख्य  प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,  देवपुजाई समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूदरी, महिला मंगल दल के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, जगमोहन  बर्त्वाल, संतोष तिवारी,प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी  हनुमान प्रसाद डिमरी,प्रबंधक अजय सती, अनसुया नौटियाल, विकास सनवाल सहित श्रद्धालुजन मौजूद रहे।