Home उत्तराखण्ड श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति ने आयोजित किया 16वां रक्तदान शिविर, 80 यूनिट हुआ रक्तदान

श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति ने आयोजित किया 16वां रक्तदान शिविर, 80 यूनिट हुआ रक्तदान

by Skgnews

देहरादून।  श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से श्री दरबार साहिब परिसर में 16 वा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का रविवार को आयोजन किया गया. शिविर में महादानियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की. शिविर में 80 यूनिट रक्तदान हुआ।

रविवार को श्री दरबार साहिब परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर अपने संदेश में श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने समाज के हर वर्ग का आह्वाहन करते हुए सभी से रक्तदान महादान अभियान में सहयोगी बनने की अपील की।

श्री महाकाल सेवा समिति (रजि.) महाकाल के दीवाने, के अध्यक्ष रोशन राणा ने कहा कि संस्था की ओर से हर तीन महीने में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होने श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज का विशेष आभार व्यक्त किया.
शिविर को सफल बनाने में बाल किशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, डॉक्टर नितिन अग्रवाल, आलोक जैन, पुनीत जैन, हितेश सोनी,रेखा सोनी, राजीव सच्चर, हेमराज अरोड़ा, गुड्डू श्रीवास्तव ,राहुल माटा, विशाल तनेजा, कृतिका राना, अनुष्का राणा, पुनीत जैन, अंशुल बंसल,आदि का सहयोग। निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, आचार्य विपिन जोशीबका भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

The post श्री दरबार साहिब परिसर में श्री महाकाल सेवा समिति ने आयोजित किया 16वां रक्तदान शिविर, 80 यूनिट हुआ रक्तदान first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.

related posts