श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर जताई चिंता
कोटद्वार। श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्धन समिति ने शनिवार को पदमपुर सुखरौ स्थित कार्यालय में बैठक कर वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। कहा कि इस संबध में आमजन को जागरूक किया जाना आवश्यक है। कहा कि जन सहभागिता के अभाव में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही हैं। वनों में आग लगने के कारण वन्य जंतु मानव बस्ती की ओर रुख कर रहे हैं। इससे भी मानव-वन्य जीव संघर्ष की आशंका पैदा हो रही है। कहा कि वन्य जंतुओं को मानव बस्ती की ओर रुख करने से बचाने के लिए हमें जन सहयोग से वनों को बचाना होगा। वनों में आग लगाने के प्रति आम जन को जागरूक करना होगा। बैठक में तय किया गया कि 24 मई को सेंधीखाल स्थित श्री गुरु गोरखनाथ मंदिर में पर्यावरण संरक्षण व वनाग्नि नियंत्रण हेतु जनसहभागिता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में समिति अध्यक्ष आरपी पंत, अशोक नेगी, डीआर बौंठियाल, मोहन सिंह जोशी, सुनील नेगी, प्रकाश हेमदान, सतीश चंद्र और विमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।