Friday, December 27th 2024

श्री बदरीनाथ मंदिर कामरू किन्नौर के बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा पूर्व सदस्य जयदीप मेहता ने किये सपरिवार दर्शन

श्री बदरीनाथ मंदिर कामरू किन्नौर के बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा पूर्व सदस्य जयदीप मेहता ने किये सपरिवार दर्शन
 
देहरादून/गोपेश्वर : नववर्ष के पहले सप्ताह बुद्धवार देरशाम श्री बदरीनाथ-  केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार तथा बीकेटीसी   के पूर्व सदस्य  जयदीप मेहता ने  सपरिवार किन्नौर (हिमाचल प्रदेश)   कामरु गांव  स्थित भगवान  बदरीनाथ मंदिर के दर्शन किये तथा सर्वे भवंतु सुखिनं की कामना की। नववर्ष 2024 की शुरूआत से बीकेटीसी उपाध्यक्ष तथा पूर्व सदस्य  सपरिवार कुल्लू मनाली, किन्नौर तथा हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थानों की यात्रा पर हैं। इस अवसर पर कामरू स्थित बदरीनाथ  मंदिर के सेवादार  बिशन सिंह ,  मंदिर समिति उप प्रधान  उमाशरण तथा  सचिव सिद्धार्थ नेगी सहित ग्रामवासी  दुर्गेश भागान, दीपक भागान, उमेश मारपालटो ने बीकेटीसी पदाधिकारियों का  स्वागत किया। इस उपलक्ष्य में बदरीनाथ जी की महिमा का गायन किया गया  बद्रीनाथ ) मंदिर में आशीर्वाद के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष तथा पूर्व सदस्य ने  गंगा चोरिंग  किले में जाकर मां कामाख्या का भी आशीर्वाद लिया।