जीपीएलएम स्कूल के छात्र शिवम का कक्षा 09 के लिए सैनिक स्कूल में हुआ चयन, प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं
हरिद्वार : जीपीएलएम स्कूल के शिवम कुमार क़क्षा आठ के छात्र ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 09 के लिए 340 अंको के साथ उत्तीर्ण की हैं । जिसके बाद विद्यालय परिवार और छात्र परिवार में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। और सभी के द्वारा छात्र शिवम को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद प्रदान किया गया। आपको बताते चलें कि विद्यालय द्वारा मेधावी छात्रों को सही मार्गदर्शन व कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया जाता है व् विद्यालय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अतिरिक्त निशुल्क स्कॉलर क्लासेज कोचिंग भी दी जाती है। विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी की शिक्षा पर पूर्ण रूप से ध्यान देकर उनकी प्रतिभाओं को निखरकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है । मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन हेतु कन्या स्कालरशिप, स्व. श्रीमति शशि गोस्वामी जी कन्या स्कालरशिप व बालको को स्व. श्री शंकर लाल जी स्कालरशिप दी जाती है ।
प्रधानाचार्या निधि गोस्वामी ने बताया कि माध्यम आय वर्ग व शिक्षा का माहौल न होने के कारण विद्यालय द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों व माता पिता का मार्गदर्शन किया जाता है । ताकि शिवम् कुमार की तरह सभी विद्यार्थी सफलता की सीढ़ी पर चढ़ कर हमारे देश व् समाज की सेवा में अपना योगदान बढ़ चढ़ कर दे सके। हम शिवम् कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते है । भविष्य में उन्नति के शिखर को छुए व अपने माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन करें । विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय परिवार के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा कमजोर विद्यार्थियों की अतिरिक्त क्लासेज लेकर उनको पढ़ाया जाता हैं ।
प्रबन्धक मोहन गोस्वामी ने बताया कि विद्यालय के कुशल संचालन में अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं की योग्यता को निखारा जाता है। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल में कक्षा 9 में शिवम कुमार ने अपनी योग्यता दिखाते हुए यह उपलब्धि प्राप्त की है। विद्यालय परिवार के द्वारा छात्र को शुभकामनाएं दी गई एवं उत्साह वर्धन किया गया। विद्यालय परिवार के अन्य छात्रों को आने वाले प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं को पास करने के लिए प्रेरित किया गया। जीपीएलएम स्कूल के शिवम कुमार क़क्षा आठ के छात्र ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा 09 के लिए 340 अंको के साथ उत्तीर्ण करने पर विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, सदस्य रितु शर्मा व धनेश शर्मा के साथ सविता, देव भट्ट, आकृति. प्रीति, वैष्णवी आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं ने छात्र को बधाई, शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
जीपीएलएम स्कूल के सदस्य एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने छात्र को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा कि छात्र शिवम की सफलता से अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे । अश्वनी शर्मा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को बधाई दी ।