शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव समारोह हुआ आयोजित
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत मानपुर स्थित शांति वल्लभ मेमोरियल इंटर कालेज का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आरंभ हो गया है। वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस शनिवार को अभिभावक दिवस के रूप में मनाया गया और अभिभावकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात अभिभावकों के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत म्युजिक रेस में शाइस्ता परवीन प्रथम, संगीता बिष्ट द्वितीय और शमा तीसरे स्थान पर रही। कैरम प्रतियोगिता महिला वर्ग में सुमन देवी प्रथम और शन्नो द्वितीय स्थान पर रही। वहीं पुरूष वर्ग में शिव ने पहला और उदय बिष्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कप हेड वाक प्रतियोगिता में शन्नो प्रथम, नीतू द्वितीय और रुचिका तीसरे स्थान रही। इस दौरान चंद्र प्रसाद धूलिया, श्रीकांत प्रसाद, नीलम नेगी और मधुमिता जखमोला के साथ ही विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।