वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत पहुंची कोटद्वार, भाजपा पर किया जमकर हमला, प्रेस वार्ता कर बताई कांग्रेस की मजबूत रणनीति
कोटद्वार : वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत पहुंची कोटद्वार, भाजपा पर किया जमकर हमला, प्रेस वार्ता कर बताई कांग्रेस की मजबूत रणनीति। आज जिला कार्यालय कोटद्वार मे अनुकृति गुसाईं रावत ने प्रेस वार्ता मे बताया कि किस तरीके से कांग्रेस अपनी मजबूत रणनीति से आगे बढ़ रहा है और साथ ही साथ 2024 लोकसभा चुनाव एवं निकाय चुनाव के लिए तैयार है । वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला । कहा कि आज गढ़वाल में कैसे अग्निवीर जैसी योजना युवाओं के साथ धोखा है और अंकित हत्याकांड में आज भी पहाड़ की उस बेटी को न्याय नहीं मिला है। महिला आरक्षण बिल जैसे कहीं मुद्दों पर प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान विनोद डबराल, रश्मि पटवाल, शुभम भूषण, बलबीर सिंह रावत, अमित राज, खन्तवाल जी, गुड्डू चौहान, नईम, वीरेंद्र और कांग्रेस के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।