वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने हर की पैड़ी पर किया गंगा पूजन, प्रदेश की समृद्धि और विकास की कामना
हरिद्वार: वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने गुरूवार को देवभूमि के प्रवेश द्वार हरिद्वार में “हर की पैड़ी” पर मां गंगा के पूजन अर्चन में सम्मिलित होकर उत्तराखंड की समृद्धि और विकास की कामना की। उन्होंने कहा कि, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देशभर में सनातन की प्रतिष्ठा और अपनी सांस्कृतिक धरोहर व प्रतीकों को स्थापित करने को प्रतिबद्ध हैं।
वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने कहा कि, मां गंगा मैया से उनके बेटे और देश के प्रधान सेवक मोदी जी को स्वस्थ, सुखी, शतायु और यशस्वी होने की विनती की। निश्चित रूप से अबकी बार 400 पार मात्र एक नारा नहीं है बल्कि देश के जन -जन की आशा आकांक्षा की पूर्ति की गारंटी और असंख्य देशवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का दृढ़ आत्मविश्वास है।
The post वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने हर की पैड़ी पर किया गंगा पूजन, प्रदेश की समृद्धि और विकास की कामना first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.