सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक, 25 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के दिए निर्देश

चमोली : सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और चारधाम यात्रा में बद्रीनाथ के नोडल अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में चारधाम यात्रा को लेकर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उन्होंने कमेडा से बद्रीनाथ तक सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक विभागों का निरीक्षण किया। सभी संबंधित विभागों को 25 अप्रैल समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नन्दप्रयाग, कमेडा व पागलनाला में 15 से 20 दिन में प्रोटेक्शन वर्क व डामरीकरण करने के साथ ही नन्दप्रयाग के पार्थाडीप में पुरानी गैवियन वॉल पर भी समय से काम लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जोेगीधारा में सडक के किनारे बडे पत्थर को एक सप्ताह में तोडने और हाथी पहाड़ के निकट सड़क के गैबियन वॉल को जून तक बनाने के निर्देश दिए।
उन्होेंने कहा कि चारधाम यात्रा में सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है और चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। कहा कि सरकार इस बार हरित चार धाम के तौर पर आगे बढ़ रही है जिसके तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है उन्होंने सभी विभागों को भी सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर डिस्पोजल प्लान बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी को अपने आहार में नमक चीनी और तेल का 10 प्रतिशत कम उपयोग करने को कहा।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को मेडिकल रिलीव पोस्ट के स्थान चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बद्रीनाथ में पेयजल आपूर्ति को लेकर जल संस्थान को लांग टर्म प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने माणा एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भी जिला प्रशासन की सराहना की।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्याे की विस्तार से जानकरी दी। उन्होंने बताया कि जनपद सीमान्तर्गत कमेड़ा से नन्दप्रयाग में तेजी से कार्य चल रहे हैं नन्दप्रयाग में उपर की साइट रैंप डेवलेप किए गए हैं। जिससे सडक पर मलबा एकदम नहीं आएगा। बद्रीनाथ में बिजली पानी की व्यवस्था सुचारू की गयी है। स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विवेकानंद हॉस्पिटल का पीपलकोटी व बद्रीनाथ में सहयोग मिलता है। यात्रा से संबंधित सभी कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण कर दिए जाएंगे। इस दौरान निदेशक स्वास्थ्य शिखा जंगपांगी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।