डाकपत्थर : शक्तिनहर से SDRF ने किया एक युवक का शव बरामद
डाकपत्थर : जनपद देहरादून के डाकपत्थर में शक्तिनहर से SDRF ने किया एक युवक का शव बरामद। कल 02 सितंबर 2023 को देर रात्रि पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया था कि एक व्यक्ति द्वारा शक्ति नहर में छलांग लगा दी गयी है जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा ASI सुरेश तोमर के हमराह तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को उक्त व्यक्ति की चप्पल व फ़ोन शक्तिनहर के किनारे पड़े हुए मिले। अंधेरा अधिक होने व पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण रात्रि में सर्च ऑपरेशन को विराम देना पड़ा। आज प्रातः पुनः SDRF टीम द्वारा शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन आरम्भ किया गया और दौराने सर्चिंग डूबे व्यक्ति का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
- व्यक्ति का विवरण:- अजय पुत्र सोहन लाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी- विकासनगर, देहरादून।