रुद्रप्रयाग : अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास खाई में गिरा एक व्यक्ति, SDRF ने किया शव बरामद
रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्तयमुनि क्षेत्र सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिरा, SDRF ने किया शव बरामद। आज 10 अक्टूबर 2023 को थाना अगस्तयमुनि द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि अगस्तयमुनि क्षेत्र में सिल्ली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है, जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर ASI हरीश बंगारी के हमराह SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति तिलवाड़ा से अगस्तयमुनि मार्ग पर जा रहा था व अचानक मोटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिसमें उक्त व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा 20 मीटर खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बॉडी बैग में डालकर स्ट्रेचर द्वारा पैदल मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
- मृतक व्यक्ति का नाम – नवीन वशिष्ठ पुत्र शिव प्रसाद वशिष्ठ, उम्र 48 वर्ष, निवासी- मेकोटी रुद्रप्रयाग।