ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से SDRF ने किया शव बरामद

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज से SDRF ने किया शव बरामद । आज 08 दिसम्बर 2023 को पुलिस चौकी बैराज द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SI सचिन रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त शव को बैराज से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। गौरतलब है कि सुनील जोशी,उम्र 47 दिनाँक 13 नवम्बर 2023 से गुमशुदा चल रहे है। शव को देख प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई गई कि यह शव उक्त गुमशुदा व्यक्ति का हो सकता है। शव की शिनाख्त की कार्यवाही हेतु उक्त गुमशुदा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।