Home उत्तराखण्ड एसडीएम आर.के. पाण्डेय ने ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

एसडीएम आर.के. पाण्डेय ने ईवीएम वेयर हाउस का किया मासिक निरीक्षण

by Skgnews

चमोली। उपजिलाधिकारी चमोली आर.के. पाण्डेय ने शनिवार को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें डबल लॉक प्रणाली में पूर्णतः सुरक्षित पाई गईं। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी ने वेयरहाउस में विद्युत व्यवस्था, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, साफ-सफाई तथा सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डी.सी. सती, कांग्रेस पार्टी से मदन लोहानी तथा आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

related posts