Saturday, December 28th 2024

ग्राम विकास की अवधारणा को सशक्त करती ही आजिविका संवर्धन जैसी योजनायें – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण

ग्राम विकास की अवधारणा को सशक्त करती ही आजिविका संवर्धन जैसी योजनायें – विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल मण्डल के चैलूसैंण पहुंच कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लोकल उत्पादों के आउटलेट का शुभारंभ किया । विधानसभा अध्यक्ष ने चैलूसैंण स्थित प्राथमिक चिकित्सालय में पहुंचकर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र वासियों द्वारा प्रारम्भ की गई इस प्रकार की पहल स्वागत योग्य है ऐसे प्रयास दिखने में तो छोटे लगते है लेकिन समाज पर इसके परिणाम दुरगामी होते है इन रचनात्मक प्रयोगों की जितनी सराहना की जाएं उतना ही कम है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस छोटे से गांव चैलूसैंण द्वारा अपनी आजीविका को आगे बढ़ाने के लिए महिलाओं द्वारा यह पहल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी है, महिलाओं द्वारा आज स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका संवर्धन के लिए  पहाड़ों की जैविक फसलों, औषधीय जड़ी बूटियों व कन्दमूल फलों के उत्पादों को बनाकर ब्राडिंग करके आउटलेट के माध्यम से बाजार में उतरना ही लोकल फार ओकल की प्रधानमंत्री की कल्पना को साकर करता है । विधानसभा सभा अध्यक्ष खण्डूडी ने इस प्रकार के स्वरोजगार व स्वावलम्बन के प्रयोग की आवश्कता आज केवल चैलूसैंण को ही नही बल्कि उत्तराखण्ड़ के हजारों गांवों को भी इसी दिशा में ले जाने की आज   नितान्त आवश्यकता है ।
उन्होंने चैलूसैण की मातृशक्ति से आवह्रान किया कि हम एक चैलूसैण से सैकड़ो चैलूसैण बनाने का संकल्प यहां से लेकर जाएगें । खण्डूडी ने यमकेश्वर क्षेत्र की जनता से अपना पुराना जुड़ाव व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों में आकर विशेष अनुभूती होती है विशेषकर तब जब मातृशक्ति द्वारा नवाचार के प्रयोग द्वारा आजिवीका संवर्धन के लिये कार्य किया जाता है,  इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का यमकेशर विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय क्षेत्रवासियों द्वारा  भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा, कार्यक्रम अध्यक्ष रेणु उनियाल, उपनिदेशक कृषि परमा राम, उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य, रवि सैनी, शोभा नैथानी, चंद्र मोहन आदि लोग उपस्थित रहे ।