Sunday, September 28th 2025

सतपुली पुलिस ने गुमशुदा बालिका को किया सकुशल बरामद

सतपुली पुलिस ने गुमशुदा बालिका को किया सकुशल बरामद
 
सतपुली। विगत 11 अक्टूबर को स्थानीय पट्टी मनियारस्यूं, तहसील व जनपद पौड़ी गढ़वाल निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री कम्प्यूटर क्लास हेतु सतपुली जाना तथा कंप्यूटर क्लास खत्म होने के बाद वापस घर न आने की सूचना संबंधित राजस्व उप निरीक्षक को दी गई एवं बताया कि मुझे शक है कि राहुल नाम का लड़का मेरी बेटी को भगा कर ले गया है। उक्त संबंध में राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यूं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस सतपुली को स्थानांतरित की गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी के आदेशानुसार विवेचना उ0नि0 प्रियंका नेगी थाना सतपुली के सुपुर्द की गयी व गुमशुदा की अल्पसमय में सकुशल बरामदगी करने हेतु आदेशित किया गया।
विवेचना के दौरान गुरुवार को पुलिस टीम ने अपहर्ता लडकी तथा राहुल पुत्र सुनील कुमार निवासी कालागढ़ को थाना क्षेत्रांतर्गत बरामद करते हुए इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दी । पूछताछ के दौरान लडकी ने बताया कि मैं तथा राहुल एक दूसरे को पसंद करते है। बालिग होने पर हम दोनो ने शादी कर ली है । न्यायालय में पेश करने के बाद दोनो को उनकी मर्जी से घर भेज दिया गया।