Friday, December 27th 2024

सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में साक्षी का चयन

सीबीएसई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में साक्षी का चयन
कोटद्वार। सीबीएसई नोर्थ जोन – 1 ताईनक्वाडीं गर्ल्स चैम्पियनशिप सितम्बर 2024 हस्तिनापुर पब्लिक स्कूल, हस्तिनापुर, मेरठ में आयोजित हुई जिसमें पदमपुर मोटाढांक स्थित नवयुग पब्लिक स्कूल से बालिका वर्ग में अण्डर 14, 29 किग्रा भारवर्ग में कनिका नेगी ने कास्य पदक और सीनियर 19, 46 किग्रा भारवर्ग में साक्षी ने स्वर्ण पदक जीतकर नैशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया । साक्षी का नेशनल ताईक्वांडो प्रतियोगिता में चयन होने पर समस्त विद्यालय ने खुशी व्यक्त की तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बालिका को शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही उन्होनें ताईक्वांडो कोच चारू संगम को भी शुभकामनाएं दी तथा बताया कि दोनों की मेहनत, लगन एवं कठिन परिश्रम के द्वारा ही साक्षी को सफलता प्राप्त हुई है।