Home उत्तराखण्ड सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर एनआईईपीवीडी देहरादून में “एकता के लिए दौड़” का आयोजन

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती पर एनआईईपीवीडी देहरादून में “एकता के लिए दौड़” का आयोजन

by Skgnews

देहरादून : भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टी दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान , देहरादून में पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं प्रशिक्षनार्थियो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आदर्श विद्यालय के प्राचार्य अमित शर्मा के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिन्होंने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान तथा देश की एकता और अखंडता के प्रति उनके दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत संस्थान में “राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ” दिलाई गई, जिसका संचालन संस्थान के सहायक प्रोफ़ेसर व खेल एवं मनोरंजन क्लब के प्रमुख डॉ. सुरेंद्र ढालवाल द्वारा किया गया। शपथ के दौरान सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण के अपने संकल्प को दोहराया । संस्थान ने इस अवसर पर देश की एकता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के महान कार्यों को स्मरण किया। तत्पश्चात अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक
रूप से “एकता के लिए दौड़” (Run for Unity) में भाग लिया, जिससे राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश पूरे परिसर में गूंज उठा। NIVH हेलो दून के दिव्यांग छात्रों (RJs) ने रेडियो पर लाइव आकर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता और उनके योगदान पर प्रेरक संदेश साझा किए।

related posts