रोटरी क्लब ने अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता की आयोजित
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 40 छात्र – छात्राओ ने भाग लिया । प्रतियोगिता की थीम भारत अमृत काल -पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर थी । नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे भावी कलाकारो की प्रतिभा निखारने में सहायता मिलती है। कहा कि प्रतियोगिता थीम बच्चो के लिये यह दिखाने का अवसर है कि भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओं, कदमों, उपलब्धियो ने हमारे देश पर सकारात्मक प्रभाव डाला है ।कार्यक्रम की संयोजक बीना रावत ने बताया कि इस रचनात्मक प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो के अन्दर के कलाकार को प्रोत्साहन देना है । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम थी भारत अमृत काल – पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर ।
प्रतियोगिता मे राजकीय कन्या इण्टर कालेज, क्रेडिल पब्लिक स्कूल, महर्षि कण्व विद्या निकेतन, श्री पृथ्वी विद्या मन्दिर व रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के 40 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इसमें सर्वश्रेष्ठ 25 कलाकृतियों को मण्डल स्तर पर भेजा गया। महर्षि कण्व विद्या निकेतन की कु आंचल ने प्रथम, महर्षि कण्व विद्या निकेतन के साहिल बिष्ट ने द्वितीय, रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज उमरावनगर की वैदेही रावत व महर्षि कण्व विद्या निकेतन के हिमांशु बिष्ट ने तृतीय तथा रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या इण्टर कालेज उमरावनगर के निशित रावत ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता के निर्णायकों में शिल्पी नेगी, रेनू गौड़ व विवेक चौहान ने अवलोकन किया तथा बच्चो की क्रियात्मकता, कल्पना, शक्ति और रंगो के उचित प्रयोग के आधार पर निर्णय लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, संयोजक बीना रावत, संध्या नेगी, अनीत चावला, वाईपी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, डीपी सिंह, अशोक अग्रवाल, अनिता गिलरा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।