Friday, January 10th 2025

रूडकी : गौ स्क्वायड टीम ने 02 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

रूडकी : गौ स्क्वायड टीम ने 02 गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

रुड़की : उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार की टीम द्वारा 02 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। शनिवार को उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड हरिद्वार की टीम अवैध तस्करी व गौ हत्या /अवैध पशु कटान की रोकथाम हेतु रुड़की क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। तभी नगला इमरती अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर वाहन संख्या यूपी 12 बीटी 3363 छोटा हाथी में गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक ढंग से परिवहन करके गोकशी के लिए ग्राम जोरासी जबरदस्त पर ले जाया जा रहा है।

इस सूचना पर गोवश संरक्षण स्क्वाड टीम द्वारा नगला इमरती अंडरपास से लंढोरा जाने वाली रोड पर वाहनों की चेकिंग की जाने लगी, तभी उपरोक्त छोटा हाथी आते दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया गया, तो वाहन चालक गाड़ी को तेज गति से लढोरा की तरफ भागने लगा, जिसका पीछा करते-करते रेलवे फाटक पुल सलसे आगे जोरासी जबरदस्तपुर में वाहन चालक द्वारा गाड़ी को रोड किनारे रोक दिया तथा भागने लगे जिनका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा फरमान पुत्र इकबाल निवासी मौ. झोझगान पुरखाजी मुजफ्फरनगर, सुलेमान पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की को गिरफ्तार किया गया व दो अन्य आदिल पुत्र इदरीश उर्फ कालू व ताहिर पुत्र नामालूम निवासी गण इस्लामनगर कॉलोनी शिकारपुर कोतवाली मंगलौर प्रकाश में आए हैं, जो फरार हैं। पुलिस द्वारा उनकी भी तलाश की जा रही है।

गोवश संरक्षण स्क्वाड टीम द्वारा कोतवाली रुड़की पर धारा 3/6/11 गोवश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम फरमान आदि पंजीकृत किया गया। टीम ने दो जीवित गोवंशीय पशु, पशु कटान उपकरण, छोटा हाथी UP12 BT 3363 बरामद किया। टीम में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम के उप निरीक्षक शरद सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल राजेंद्र, प्रवीण सैनी व बृज किशोर शामिल रहे।