Sunday, March 16th 2025

प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर बने रोहित बत्ता, 168 क्लबों में से पहली बार कोटद्वार को मिला ये अवार्ड

प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर बने  रोहित बत्ता, 168 क्लबों में से पहली बार कोटद्वार को मिला ये अवार्ड

कोटद्वार : लायंस इंटरनेशनल के मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 321 का 51वे वार्षिक सम्मेलन देवकिरण Hotel Holiday Inn, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आज संपन्न हुआ। जिसमे लायंस क्लब कोटद्वार डिग्निटी के अध्यक्ष रोहित बत्ता को डिस्ट्रिक्ट 321C1 के बेस्ट प्रेसिडेंट ऑफ द ईयर 2023-24 के अवार्ड से लॉयन इंटरनैशनल डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान और मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अभिनव सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। रोहित बत्ता ने अपने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पंकज बिजलवान के साथ साथ अपने क्लब के हर एक सदस्य का अभार व्यक्त किया। इस मौके पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर से आए सभी लायंस सदस्य मौजूद रहे।