Monday, September 15th 2025

ग्लोबल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये गये जीआईसी कर्णप्रयाग के प्रवक्ता आरएल आर्य

ग्लोबल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किये गये जीआईसी कर्णप्रयाग के प्रवक्ता आरएल आर्य

गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग में कार्यरत प्रवक्ता राम लाल आर्य को उनके विशिष्ठ  कार्यों के लिए ग्लोबल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड से नवाजा गया है।

प्रवक्ता राम लाल आर्य के 30 सालों के सेवाकाल में उत्कृष्ट परीक्षाफल, पर्यावरण, विद्यालय में प्रतिवर्ष निर्धन एवं असहाय छात्रों को आर्थिक सहायता, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना, एनसीसी के माध्यम से एक अच्छा नागरिक का निर्माण करने के लिए प्रेरित करना, एनसीसी कैडेट को देश सेवा के लिए प्रेरित करने को लेकर मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2025 का ग्लोबल एजुकेशन आइकॉन अवार्ड से फरीदाबाद हरियाणा  में आयोजित समारोह में नवाजा गया है। उन्होंने इस अवार्ड के लिए अपने परिजनों, मित्रों के सहयोग के लिए आभार जताया है।