Wednesday, May 14th 2025

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज आस्था पथ पर एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

ऋषिकेश : पशुलोक बैराज आस्था पथ पर एसडीआरएफ ने किया शव बरामद
ऋषिकेश : पशुलोक बैराज आस्था पथ पर एसडीआरएफ ने किया शव बरामद। आज 22 अक्टूबर 2023 को पुलिस चौकी बैराज द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पशुलोक बैराज के पास आस्था पथ पर एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SI सचिन रावत के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त शव को बैराज से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। उक्त मृतक का शव 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पूर्व में डूबे हुए व्यक्तियों के परिजनों से संपर्क कर शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।