Friday, December 20th 2024

रिखणीखाल पुलिस ने साढ़े तीन लाख की शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

रिखणीखाल पुलिस ने साढ़े तीन लाख की शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

रिखणीखाल/कोटद्वार। रिखणीखाल पुलिस के  द्वारा देर रात थाना क्षेत्र के गस्त के दौरान ढाबखाल कस्बे से एक किराये के मकान 39 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.

रिखणीखाल थान प्रभारी से मिली जानकारी के  मुताबिक ढाबखाल कस्बे में देर रात गस्त के दौरान अनिल सिंह पुत्र स्वर्गीय विजय सिंह निवासी ग्राम सिंनाला थाना रिखणीखाल के किराये के मकान से अवैध अंग्रेजी शराब मैकडॉवल व्हिस्की की 39 पेटी  (कुल 1872 पव्वों ) को बरामद किया  गया  है. जिस पर अभियुक्त  के विरुद्ध थाने पर मु0अ0सं0-22/2024 धारा 60 आबकारी अधि0 कायम किया गया है बरामदा  शराब की अनुमानित कीमत करीब 3,50000 (साढ़े  तीन लाख ) रुपए आंकी गई है. गिरफ़्तार शुदा अभियुक्त को  न्यायलय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.

वहीं थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध आगे आने वाले दिनों में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, हे0कानि रामबीर सिंह, सुरजीत सहित प्रमोद सिंह मौजूद रहे.