Home उत्तराखण्ड चमोली : ग्वालदम-कुनाऊ रोड पर स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त, सवार की मौत

चमोली : ग्वालदम-कुनाऊ रोड पर स्कूटी दुर्घटना ग्रस्त, सवार की मौत

by Skgnews

थराली (चमोली)। चमोली जिले के ग्वालदम-कुनाऊ रोड पर एक स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से सवार को मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि मंगलवार को थाना थराली में मोबाइल सूचना मिली कि ग्वालदम-कुलाऊ मोटर मार्ग पर स्कूटी गिरी है। जिस पर थाना प्रभारी मय फोर्स घटनास्थल पर पहंुचे। जहां एक स्कूटी सवार सहित सड़क से लगभग 10-15 मीटर नीचे खायी में गिरा हुआ था। स्कूटी सवार को खायी से बाहर निकाला गया, स्कूटी सवार की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। जिसकी पहचान ग्वालदम निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ बिरी पुत्र, उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक का पंचायतनामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिये उपजिलचिकित्सलाय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के संबंध में जानकारी करने पर पता लगा कि मृतक सोमवार को ग्वालदम बाजार से शाम को स्कूटी एमपी-09-एसएक्स-5720 से अपने घर के लिए निकला था, घर जाने के दौरान ही उसकी स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार की मौत हो गई। रात्रि का समय होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाया। जिस कारण दुर्घटना का पता मंगलवार को चल पाया।

 

related posts