Sunday, January 26th 2025

मैक्स अस्पताल देहरादून में नेत्रम आई केयर के सहयोग से रेटिना सर्जरी की हुई शुरुआत

मैक्स अस्पताल देहरादून में नेत्रम आई केयर के सहयोग से रेटिना सर्जरी की हुई शुरुआत

देहरादून: मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने नेत्रम आई केयर के सहयोग से अपनी उन्नत रेटिना चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत की है, जिसमें उच्च तकनीकी और बेहतरीन देखभाल के साथ रेटिना से जुड़ी बीमारियों की सर्जरी की जा रही है, इसमें विट्रेक्टोमी भी शामिल है।

रेटिना से जुड़ी बीमारी अक्सर क्रोनिक बीमारियों जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड़ प्रेशर, किडनी की बीमारी या ट्रॉमा से जूझ रहे मरीजों में देखी जाती है,इसके अलावा बढ़ती उम्र से संबंधित कारणों से भी यह बीमारी हो सकती है। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो ये समस्याएं गंभीर दृष्टिहीनता या अंधेपन का कारण बन सकती हैं।

मैक्स अस्पताल, देहरादून के नेत्र रोग विशेषज्ञ (Vitreoretina, ROP, and Uvea Specialist) डॉ. बी.एम. विनोद कुमार ने कहा, “ जिन लोगों को किड़नी की बीमारी, डायबिटीज या ब्लड़ प्रेशर है, उन्हें नियमित रूप से रेटिना और फंडस स्क्रीनिंग करानी चाहिए, उन्होंने कहा कि सही समय पर इलाज कराने से रेटिना की समस्याओं को बढ़ने से रोका जा सकता है और दृष्टि को भी बचाया जा सकता है। इसलिए हमने लोगों को आंखों की बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए 28 फरवरी तक नेत्र रोग विभाग में नि:शुल्क फंडस फोटो चेक-अप की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

डॉ. कुमार ने बताया कि “मैक्स अस्पताल देहरादून अब रेटिना चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, साथ ही सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल होने के कारण आईसीयू की भी सुविधा उपलब्ध है, जिससे मरीज को सर्जरी के दौरान सुरक्षा और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित होती है।”

मैक्स अस्पताल, देहरादून की नेत्र रोग विशेषज्ञ (Cataract, Cornea, and LASIK Specialist) डॉ. सोनल बंगवाल ने अस्पताल के रेटिना विभाग में उपलब्ध अत्याधुनिक उपचारों के बारे में बताते हुए कहा कि “हमारे पास ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी (OCT) टेस्ट, डायबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूज़न और आयु संबंधी मैक्युलर डिजेनेरेशन (ARMD) के लिए इन्ट्राविट्रियल इंजेक्शन, डायबेटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल डिटैचमेंट और वेन ऑक्लूज़न के लिए रेटिना लेजर उपचार, स्यूचरलेस विट्रेक्टोमी (23/25G पार्स प्लाना) तेज़ रिकवरी के लिए, रेटिनल डिटैचमेंट सर्जरी,प्रीमैच्योर शिशुओं में रेटिनोपैथी (ROP) के लिए लेजर और इन्ट्राविट्रियल इंजेक्शन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

डॉ. सोनल ने कहा कि हमारा लक्ष्य रेटिना रोगियों को शीघ्र निदान, प्रभावी उपचार और दृष्टि संरक्षण प्रदान करना है, ताकि सभी इस खूबसूरत दुनिया को अपनी आंखों से साफ – साफ देख पाएं।