Home उत्तराखण्ड धराली आपदा: हेलीकॉप्टरों से जारी राहत व बचाव अभियान, मौसम खुलते ही फिर भरी उड़ान

धराली आपदा: हेलीकॉप्टरों से जारी राहत व बचाव अभियान, मौसम खुलते ही फिर भरी उड़ान

by Skgnews

उत्तरकाशी : धराली क्षेत्र में आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए हेलीकॉप्टरों के माध्यम से चलाया जा रहा राहत व बचाव अभियान रविवार को भी जारी रहा। सुबह खराब मौसम के कारण हेली ऑपरेशन लगभग पौने दस बजे शुरू हो सका। मातली हेलीपैड से बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री और राहत सामग्री हेलीकॉप्टरों के जरिए हर्षिल हेलीपैड तक भेजी जा रही है। वापसी में हेलीकॉप्टर आपदा प्रभावित क्षेत्रों से जरूरतमंद लोगों को मातली पहुंचा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित इस हेली ऑपरेशन में अब तक 260 से अधिक फेरे पूरे हो चुके हैं। मातली हेलीपैड से आठ हेलीकॉप्टर लगातार सेवा में जुटे हैं। इसके साथ ही चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से सेना के चिनूक, एमआई, एएलएच और चीता हेलीकॉप्टर भी राहत और रेस्क्यू अभियान में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

related posts