Wednesday, December 18th 2024

डीएम सोनिका की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को एक घंटा चलाए जाने वाले वृह्द सफाई अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक हुई आयोजित, दिए निर्देश

डीएम सोनिका की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को एक घंटा चलाए जाने वाले वृह्द सफाई अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक हुई आयोजित, दिए निर्देश

देहरादून : जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार को प्रातः 10 बजे 11 बजे तक एक घंटा चलाए जाने वाले वृह्द सफाई अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषदो को स्वच्छता पखवाड़ा अन्तर्गत सार्वजनिक स्थल, पर्यटन स्थल चिन्हित करते हुए 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 से 11 बजे तक चलाए जाने वाले वृह्द स्वच्छता अभियान तैयारियों सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम एवं नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक स्थानों पर वाहनों की सूचना वाहन चालक के मोबाईल नम्बर सहित चस्पा रखे। उन्होंने निर्देशित कि स्वच्छता अभियान के तहत् कूड़ा कलैक्शन के साथ ही प्लांट तक पंहुचाने आदि के कार्यों को व्यवस्थित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस कार्य में स्वयं सहायता समूहों की भी सहायता लेने के निर्देश दिए। नगर निकाय सेलाकुई को इस कार्य में आद्यौगिक इकाईयों को भी सम्मिलित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व रामजीशरण शर्मा, आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ अविनाश खन्ना सहित नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुडे़ रहे।