Friday, January 10th 2025

कालागढ़ में धूं धूं कर जल उठा रावण

कालागढ़ में धूं धूं कर जल उठा रावण
  
कालागढ़ । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व पर कालागढ़ में स्थित रामलीला मैदान में करीब 40 फुट ऊंचाई के रावण के पुतले अग्नि को समर्पित होते ही जय श्री राम के गगनभेदी नारो से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा । रावण ओर राम, लक्ष्मण आदि पात्रों के युद्ध एवं शानदार संवादसैली ने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। कालागढ़ में श्रीरामलीला के दसवें दिन विजयदशमी पर्व मनाया गया। श्रीराम के पात्र में मुकुल सैनी, लक्ष्मण आयुष्य सैनी, सीता विनोद कुमार, रावण के पात्र में राजीव कुमार रहे। अंतिम दसवें दिन ऑफिसर्स क्लब के प्रांगण में राम और रावण की सेनाओ के बीच हुए युद्ध का मंचन किया गया। राम बने पात्र ने रावण की नाभि में बाण मारकर उसका अंत कर दिया।