उत्तरकाशी : सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत सिंगोट में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में डुण्डा के सूदूरवर्ती ग्राम सिंगोट में “हमारा संकल्प अनुसाशित प्रदेश”के अन्तर्गत संजीव कुमार शर्मा विशेष कार्याधिकारी कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड शासन के द्वारा जनपद उत्तरकाशी के सूदूरवर्ती ग्रामो में रात्रि चौपाल के दौरान ग्राम सिगोठ में मुख्यमंत्री के सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रतिभा किया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम में संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान गण, सदस्य क्षेत्र पंचायत सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने भाग लिया ।चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न जन समस्याओं पर चर्चा हुई और मौके पर निस्तारण भी किया गया। चौपाल कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डुंडा, बाल विकास परियोजना डुंडा सहित विभिन्न रेखीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।