Friday, December 27th 2024

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन

थराली (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए थराली में पथ संचलन किया। सरस्वती शिशुमंदिर नारायणबगड़ से स्वयंसेवको ने पथ संचलन शुरू करते हुए थराली मुख्य बाजार में पथ संचलन कर वापस सरस्वती शिशुमंदिर में ही समापन किया। इस अवसर पर आरएसएस के वक्ताओ ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण के लिए सभी की भागीदारी से ही हिन्दू राष्ट्र बनेगा। इसके लिए वे सतत् प्रयासरत है। इस मौके पर पथ संचलन खण्ड संचालक खीमानंद खंडूरी, खंड कार्यवाहक देवेंद्र भंडारी, देवाल के खंड संचालक सुरेश कुनियाल आदि  मौजूद थे।