Thursday, December 19th 2024

राईका बड़खेत पैनों में दूसरी बार बने पीटीए अध्यक्ष बनें रामरतन सिंह नेगी

राईका बड़खेत पैनों में दूसरी बार बने पीटीए अध्यक्ष बनें रामरतन सिंह नेगी
 
रिखणीखाल । राईका बड़खेत पैनों में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक में रामरतन सिंह नेगी दूसरी बार अध्यक्ष पद पर चयनित किए गये। बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य वाईएस रावत ने शिक्षा नीति के प्रारूप से अभिभावकों को विद्यालय प्रबन्धन समिति का सहयोग करने की अपील की । बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछले सत्र में विद्यालय के विकास और सौन्दर्यकरण में काफी योगदान रहा है । जैसे विद्यालय में सीसी मार्ग बनाना, परिसर के आगे दीवाल, मध्याह भोजन कक्ष के आगे दीवाल, फलदार पेड़ लगवाना, स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था आदि जैसे कार्य किए गये है । बैठक में प्रमोद सिंह गुसाई, अपेन्द्र सिंह नेगी, भगत सिंह रावत, दिगम्बर, अनिता देवी, लक्ष्मी देवी आदि कई अभिभावक मौजूद रहे ।