Wednesday, December 18th 2024

सम्पन्न हुआ बीएसएम पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष बनी राजश्री

सम्पन्न हुआ बीएसएम पीजी कॉलेज का छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष बनी राजश्री

रुड़की : बीएसएम पीजी काॅलेज में छात्र संघ के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार 6 नवंबर को 41 छात्र प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया था। इन छात्र प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और अन्य सदस्यों का चुनाव किया। सर्वाधिक वोटो के साथ अंग्रेजी स्नातकोत्तर विभाग की राजश्री को अध्यक्ष चुना गया। राजनीति स्नातकोत्तर विज्ञान की शीतल सैनी को उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। बीकाॅम तृतीय वर्ष के लक्ष्य अरोड़ा को सचिव, बीए तृतीय वर्ष की मोनिका को सह-सचिव, बीकाॅम प्रथम वर्ष के प्रभाकर बडोला को कोषाध्यक्ष, वर्णिका आर्य को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि और छह छात्र-छात्राओं आराधना सैनी, शीतल बिरला, निगम, वंश, पारस और दिव्यांशु को कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुना गया।

पूर्व राज्यमंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा के बीजेपी में सम्मिलित होने का प्रभाव बीएसएम काॅलेज में छात्र संघ के चुनावों पर भी दिखाई दिया। बीएसएम काॅलेज में छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक तरफा जीत हुई। छात्र संघ की इस कार्यकारिणी को बीएसएम पीजी काॅलेज की चुनाव अधिकारी डाॅक्टर शिखा जैन ने शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर बीएसएम शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि चुनाव की यह प्रक्रिया बच्चोंको आने वाले भविष्य के लिए ही तैयार नहीं करती है बल्कि लोकतंत्र की नींव को भी मजबूत करती है। बीएसएम पीजी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी द्वारा एक तरफा जीत पर बधाई देते हुए बीएसएम शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट ममतेश शर्मा ने कहा कि ऐसा सिर्फ हमारे काॅलेज में ही नहीं हुआ है, बल्कि पूरे शहर में ही एबीवीपी की लहर चल रही है।

डायरेक्टर एडवोकेट रजनीश शर्मा ने कहा कि चुनाव की इस प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को देश के चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है और जब वह इस प्रक्रिया में प्रतिभाग करते हैं, तो उनके अंदर छिपी हुई उन प्रतिभाओं का विकास होता है, जो देश के निर्माण में सहायक होती हैं। डाॅक्टर एस के महला ने महाविद्यालय में कुशल तरीके से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी अध्यापकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया। इस अवसर पर डाॅक्टर अर्चना त्यागी, डाॅक्टर सीमा गुप्ता, डाॅक्टर सुनीता कुमारी, डाॅक्टर रीमा सिन्हा, डाॅक्टर अलका तोमर, डाॅक्टर सुरजीत सिंह, डाॅक्टर संदीप पोसवाल, डाॅक्टर प्रवीण कुमार, डाॅक्टर दीपक डोभाल, डाॅक्टर संतोष कुमार, प्रवीण, अनूप शांडिल्य, विकास, अभय, संजय धीमान, अजय राजवंशी, मृदुला कश्यप सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।