Wednesday, December 18th 2024

उत्तराखंड में बारिश का कहर, मलबे में दबने और नदी-नालों में बहने से 05 की मौत, 324 सड़कें बंद

उत्तराखंड में बारिश का कहर, मलबे में दबने और नदी-नालों में बहने से 05 की मौत, 324 सड़कें बंद

नैनीताल : उत्तराखंड से मानसून आमतौर पर 15 सितंबर को विदा हो जाता है। इस बार भी मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून की विदाई की तारीख 15 सितंबर ही बताई है। लेकिन, मानसून विदा होने से पहले प्रदेशभर में जम कर तबाही मचा रहा है। पिछले 2 दिनों से भी ज्यादा समय से प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के चलते कुमाऊं में मलबे में दबने से और नदी नालों में बहने से 5 लोगों की मौत हो गई। कुमाऊं की 185 सड़कों समेत राज्य में करीब 324 सड़कें बंद हैं। गौला के बहाव से गौला पुल का पुष्ता ढह गया, जससे पुल को फिर खतरा हो गया है।

हल्द्वानी में मंडी के पास नहर में ऑटो पलटने से चालक गौरा पड़ाव के हरिपुर शिवदत्त निवासी रवि आर्या (27) की मौत हो गई, जबकि दो को बमुश्किल बचाया जा सका। लोहाघाट के ढोरजा गांव में पेड़ और मलबा गोशाला पर गिरने से माधवी देवी (58) की मौत हो गई। वहीं के मटियानी गांव के नकेला तोक में मलबे में दबकर शांति देवी (55) की मौत हो गई, जबकि छात्र जगदीश सिंह बोहरा (15) की तलाश जारी है।

पिथौरागढ़ के गणकोट गांव के सैनपाटा तोक में मकान में मलबा घुसने से देवकी देवी (70) की जान चली गई। अल्मोड़ा में भैसियाछाना के थिकलना गांव में गधेरा पार करते 73 वर्षीय बुजुर्ग दान सिंह की बहने से मौत हो गई। सितारगंज के ग्राम कौंधाअशरफ का किसान गुरनाम सिंह (38) कैलाश नदी में बह गया। ढूंढखोज के बाद भी उसका पता नहीं चला।

मुनस्यारी में पेट्रोलिंग पर गया आईटीबीपी का जवान और पोर्टर लापता हैं। शनिवार को हेलीकॉप्टर से तलाश की जाएगी। अल्मोड़ा के धौलादेवी और लमगड़ा के बीच बहने वाली कुटार और पनार नदियों के बीच टापू पर दो युवक फंस गए। देर रात 11 बजे उन्हें निकाला जा सका। चंपावत में टनकपुर- पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास रोडवेज डिपो की स्थान दो बसों समेत 35 से अधिक वाहन फंसे हैं। प्रशासन देहरादून ने यात्रियों को स्वांला में ठहराया है। इधर, कई मार्गों पर पेड़ों के गिरने की भी सूचनाएं हैं।

इन जिलों में स्कूल बंद

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ भारी से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को देखते हुए ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के स्कूल आज भी बंद रहेंगे। कार्बेट पार्क में भी सफारी बंद कर दी गई है।