Saturday, January 4th 2025

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में पूरण सिंह बने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर नेहा हुई निर्वाचित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में पूरण सिंह बने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर नेहा हुई निर्वाचित
 
थलीसैंण‌। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण-पौड़ी में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों अध्यक्ष पद पर पूरण सिंह, उपाध्यक्ष पद पर नेहा, सचिव पद पर अनंत सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष पद पर प्रीति तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जगमोहन सिंह को शपथ दिलायी गई । कार्यक्रम में प्राचार्य ने बीए, बीएससी से सर्वोच्च अंक प्राप्त छात्रा चारु धस्माना और छात्र में हरि सिंह  तथा एमए से सर्वोच्च अंक प्राप्त साक्षी, क्रीड़ा से हिमांशी भंडारी, राष्ट्रीय सेवा योजना से मोनिका,  सांस्कृतिक परिषद से सुष्मिता को सदस्य के रूप में नामित कर शपथ दिलाई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ रेनू रानी बंसल ने छात्र संघ कार्यकारिणी से छात्रों तथा महाविद्यालय के हित में मिलकर काम करने का आवाह्न किया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभारी निर्वाचन छात्र संघ डॉ विकास प्रताप सिंह ने चुनाव में सहयोग के लिए सभी पुलिस प्रशासन, चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में सहायक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार खंडूरी, शैक्षणिक तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।