Saturday, May 3rd 2025

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म : नहीं थम रहा जनाक्रोश, तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

नैनीताल में बच्ची से दुष्कर्म : नहीं थम रहा जनाक्रोश, तीसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

नैनीताल : शहर की मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना ने पूरे नैनीताल को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन लोगों का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। शहरवासियों ने माल रोड से लेकर दांठ तक जोरदार प्रदर्शन किया। जगह-जगह प्रदर्शनकारी न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

शहर की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। माल रोड पर एसएसबी तैनात की गई है, वहीं एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आईजी कार्यालय के बाहर लोगों ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर श्रद्धांजलि और शांति की अपील की।

दुष्कर्म की इस दर्दनाक घटना के बाद जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एडीएम प्रशासन विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र और एसडीएम नवाजिश खलीक खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। मस्जिदों के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी बीच पीपुल्स फोरम और अन्य संगठनों की महिलाएं दांठ क्षेत्र में धरने पर बैठीं। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।