ओपीएस बहाली के लिए 11 फरवरी को धरना प्रदर्शन
कोटद्वार। आदर्श रा0 इ0 कालेज कोटद्वार में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली एनएमओपीएस आन्दोलन की ओर से एक आम बैठक का आयोजन किया।बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पूर्व के अध्यक्ष पद पर कार्यरत सुजीत रावत का पौडी जिले से नैनीताल जिले में स्थानांतरण होने के कारण उन्होंने पद से स्वेच्छा से इस्तीफा दिया।नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद हेतु अनूप जदली के सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। दायित्व को स्वीकार करते हुए उन्होंने जिले के 15 विकासखंडों में भी सभी विभागों से कार्यकारणी गठित करने का आवाहन किया गया। सभी साथियों से अध्यक्ष ने सभी इकाइयों से आन्दोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई।
इसी क्रम में अध्यक्ष ने आगामी 11 फरवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ओपीएस बहाली हेतु धरना प्रदर्शन का आयोजन करने की बात कही।इसी क्रम जिले का कार्यक्रम जिला मुख्यालय पौड़ी में किया जाएगा । उन्होंने जिले की सभी शिक्षक कर्मियों से 11 फरवरी को जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की । बैठक की अध्यक्ष सुजीत रावत ने की तथा बैठक का संचालन सुबोध ध्यानी ने किया। बैठक में महेन्द्र जदली, धनवीर नेगी, मनोज घिल्डियाल, अमित कोटनाला, सन्तुदास, नितेश शैलवाल, राजेन्द्रपाल सिंह, नरेन्द्र रावत, विजयपाल सिंह रावत, सौरभ आर्य, दर्शन सिंह गुसाईं, पंकज जोशी, बलवीर सिंह, सन्तोष सिंह, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।