Wednesday, January 8th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की छात्रा प्रियंका रावत ने की UKPSC द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार की परीक्षा उत्तीर्ण

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की छात्रा प्रियंका रावत ने की UKPSC द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार की परीक्षा उत्तीर्ण
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में वाणिज्य संकाय की छात्रा रही प्रियंका रावत ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा (सहायक लेखाकार)उत्तीर्ण कर महाविद्यालय जयहरीखाल का नाम रोशन किया । वाणिज्य संकाय की छात्रा रही प्रियंका रावत पुत्री सुखबीर सिंह ग्राम भ्यांशू ,देवीखाल ने अपनी  सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों  और माता पिता को दिया, जिनके द्वारा हमेशा समय समय पर मार्गदर्शन एवं मनोबल बढ़ाया गया l प्रियंका ने बताया की उनके द्वारा कोई भी ऑफलाइन कोचिंग नहीं ली गई। महाविद्यालय के  शिक्षकों के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और ऑनलाइन  पढ़कर ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रियंका रावत की उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने  बधाई और शुभकामनाएं दीं।