Friday, January 10th 2025

डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े आगामी 20 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश

डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े आगामी 20 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री  के वर्चुअल संबोधन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित, दिए निर्देश
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़े आगामी 20 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को प्रधानमंत्री के संभावित वर्चुअल संबोधन के संबंध में बेहतर प्लान बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में उपस्थित होने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और महानुभावों को आमंत्रित करने से लेकर सिटिंग अरेंजमेंट, वर्चुअल संबोधन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने, विधानसभावार कार्यक्रम स्थलों का चयन करने तथा विभिन्न दायित्वों के संपादन हेतु अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने चयनित स्थलों में विभागीय बहुउद्देशीय शिविर भी लगाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।